India will face New Zealand in the second T20I here on Sunday at the Eden Park with an eye on swelling their lead having won the first match quite convincingly on Friday.Though NZ erected a 200+ total, India chased it down quite comfortably with their top-order consisting - KL Rahul, Virat Kohli and Sheryas Iyer firing in unison.
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल के पहले विदेशी दौरे की शुरुआत जीत के साथ की है। पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। अब रविवार को दूसरे मुकाबले में टीम का लक्ष्य जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने का होगा।ऑकलैंड का यह मैदान बहुत छोटा जिसकी वजह से दर्शकों को चौके छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी। पहले टी20 में दोनों ही टीमों की तरफ से 10-10 छक्के लगे थे।
#IndiavsNewZealand #2ndT20I #MatchPreview